बौद्ध स्थापत्यकला’
डॉ. प्रदीप कुमार निवोरिया
लेखक का जीवन परिचय


नाम- डॉ. प्रदीप कुमार निवोरिया
पिता का नाम- श्री रतनलाल निवोरिया
जन्म दिनांक- 10 अगस्त 1980
निवास- 22/1 चौबयाना तालबेहट, ललितपुर (उ.प्र.)
Mail- pradeepnivoriya1@gmail.com
शैक्षिक योग्यता- UGC Net 2014,15- Ph. D. 2022।
शोध पत्र प्रकाशन- 12 नेशनल और इंटरनेशनल।






डॉ. प्रदीप कुमार निवोरिया
मैं कला क्षेत्र में लगभग 20 वर्षों से कार्य कर रहा हूँ, और अभी तक सीख रहा हूँ। क्योंकि कलाकार नवीनता के लिए निरंतर सीखता है। मैंने कला क्षेत्र में कार्य करते हुए कई नेशनल, इंटरनेशनल चित्रकला/मूर्तिकला कैम्पों में सहभागिता दी है। मेरे द्वारा बनाये गए चित्र एवं मूर्तिशिल्प भोपाल, जबलपुर, गोरखपुर, उज्जैन, कानपुर,ग्वालियर,दिल्ली एवं मेरी जन्म भूमि तालबेहट नगर के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित हैं। कला क्षेत्र में कार्य करते हुए मुझे ‘बुन्देलखण्ड गौरव’ दिल्ली एवं अन्य जगहों से सम्मानित किया गया है।
अपने विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को मैं कला क्षेत्र की हर विधा से अवगत करता हूँ और उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में प्रयोगवादी रहने की सलाह देता हूँ, चाहे शोध कार्य हो या सृजन कार्य। इस समय मेरे द्वारा चित्रकला, मूर्तिकला, स्थापत्यकला, छपाकला आदि का ज्ञान दिया जा रहा है, जिससे विद्यार्थि अवश्य लाभान्वित होंगे तथा कला क्षेत्र में अपना स्थान बनाने में सफल होंगे।
मेरा निरंतर प्रयास रहेगा कि मैं अपने सृजन कार्य, शोध कार्य, तथा लेकन कार्य द्वारा कला एवं संस्कृति के उत्थान हेतु कार्य करता रहूँ तथा देश का नाम विश्व पटल पर लाने में सहायक सिद्ध हो सकूँ।